ऋषि त्यागी/बिजनौर!! पिछले तीन चार से दिन से बुखार से पीड़ित सदर विधायक सुचि चौधरी को डेंगू हो गया है। विधायक की प्लेटलेट्स में कोई खास कमी नहीं आई है। प्राइवेट पैथलॉजी लैब की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है। विधायक के ससुर राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि विधायक सुचि चौधरी को पिछले चार पांच दिन से बुखार आ रहा था। एक प्राइवेट चिकित्सक से उपचार कराने पर चिकित्सक ने उन्हें ब्लड टेस्ट कराने की सलाह दी। एक प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में रक्त की जांच कराने पर डेंगू होने की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वर्तमान में उनका मेरठ के चिकित्सकों से इलाज चल रहा है। इससे पहले विधायक के पति ऐश्वर्य चौधरी को भी डेंगू हो चुका है, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है।