ऋषि त्यागी/बिजनौर!! बिजली कनैकन काटने से क्षुब्ध उपभोक्ता दो दर्जन लोगों के साथ विद्युत उपकेन्द्र बसावनपुर पहुंचा और उन्होने केन्द्र पर तोड़फोड़ करते हुए विद्युत कर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। विद्युत कर्मियों ने जंगलों में भागकर अपनी जान बचाई। गुस्साये विद्युत कर्मियों ने हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर विद्युत व्यवस्था ठप करते हुए जमकर नारेबाजी की और थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी। ग्राम रघुनाथपुर निवासी निपेन्द्र पुत्र ऋािपाल सिंह दो दर्जन लोगों के साथ बसावनपुर विद्युत उपकेन्द्र पहुंचा। आरोप है कि उन्होने विद्युत उपकेन्द्र में तोड़फोड़ की और मौके पर मौजूद लाइनमैन बाबु सिंह पुत्र गेन्दा सिंह तथा एसएसओ दिनेा कुमार पुत्र जगराम सिंह को मारना पीटना शुरू कर दिया। दोनो विद्युत कर्मी अपनी जान बचाकर जंगलों में भागे हमलावरों ने उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। इसकी सूचना उन्होने अपने अधिकारियों और संगठन के लोगों को दी। विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट व केन्द्र में तोड़फोड़ का पता लगने पर विद्युत कर्मियों में रोा व्याप्त हो गया और वह बसावनपुर विद्युत उपकेन्द्र पहुंच गये। उन्होने हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विद्युत व्यवस्था ठप करते हुए जमकर नारेबाजी की। विद्युत कर्मी थाने पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी। विद्युत कर्मियों का कहना है कि जब तक हमलावरों के खिलाफ कडी कार्यवाही नहीं होगी विद्युत व्यवस्था ठप रहेगी।