ऋषि त्यागी/बिजनौर!! दो माह पूर्व विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में वांछित चल रही दो आरोपियों को पुलिस ने जसपुर तिराहे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया। क्राइम इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव ने बताया की 30 जुलाई 19 को ताहिर आदि सहित 12 लोगो के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपये हड़पने का आरोप मे रिपोर्ट दर्ज थी। और पीडितो को टूरिस्ट वीजा थमा दिया। था जिसके चलते विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी मौहल्ला मुमताज हुसैन निवासी सईदुर्रहमान पुत्र अब्दुल जब्बार व गांव मानियावाला निवासी नजाकत पुत्र अबीबुल्लाह को जसपुर तिराहे बस स्टैंड अफजलगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है। उधर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि विदेश भेजने के नाम धोखाधड़ी करने के आरोप में कस्बा अफजलगढ़ से मौहल्ला मुमताज हुसैन निवासी सईदुर्रहमान,गांव मानियावाला निवासी नजाकत को जेल भेज दिया गया है।