ऋषि त्यागी/बिजनौर!! कार्बेट टाइगर रिजर्व, एसओजी व वाइल्ड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने वन्यजीवों की खाल व गुलदार की हड्डियों, नाखून और दांत के साथ एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनको उस समय गिरफ्तार किया गया जब ये वन्य जीवों के अंगों के साथ कार से कहीं जा रहे थे। टीम ने कार को सीज कर दिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार युवती मीनाक्षी निवासी मेघाल खाल जिला पौड़ी की रहने वाली है। इसके अलावा टैक्सी ड्राइवर कमलेश निवासी ग्राम गिंवाली तहसील चौबट्टाखाल और राजेश निवासी पाटी सैड जिला पौड़ी को भी गिरफ्तार किया गया है। इन्हें संयुक्त टीम ने रविवार शाम करीब तीन बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्धबली के पास तिलवाडांग चौकी पर गिरफ्तार किया। कार की तलाशी लेने पर इनके पास रखे एक थैले में गुलदार की हडडी, नाखून और दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव सिवान (शीरौं) की खाल बरामद हुई है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि कार्बेट टाइगर रिजर्व, एसओजी व वाइल्ड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त कार्रवाई की है। दोनों के पास से गुलदार की हड्डी व सिवान जीव की खाल पकड़ी गई है। सीवान जीव दुर्लभ है व कम ही दिखाई देता है। यह उच्च मध्य हिमालयी क्षेत्र में पाया जाता है। टीम में क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के बुद्धि सिंह, कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी आरके तिवारी, रेंज अधिकारी आरके भट्ट, कालागढ़ टाइगर रिजर्व व लैंसडाउन के एसओजी टीम के सदस्य शामिल रहे। अभी मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के मामले में कार्रवाई की जा रही है। देर रात तक पूरी कारवाई की जा सकेगी। वन विभाग को यह एक बड़ी सफलता आपरेशन मानसून के तहत मिली है। दो दिन पूर्व भी कालागढ़ रेंज से एक अभियुक्त को पकड़ा गया था। विभाग इस मामले की बारीकि से जांच कर रहा है। ताकि वन्यजीव अंगों की तस्करी में लगे अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके। वन्यजीव तस्करी में अन्य लोगों के भी संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है।