सौरभ त्यागी/बिजनौर!! नगीना गांव जीतपुर पलड़ी से रविवार की शाम से लापता युवती का शव क्षेत्र में ही एक आम के बाग में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की हत्या गला दबाकर करना आया है। उधर, युवती के पिता ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है। गांव जीतपुर पलड़ी निवासी ओमप्रकाश की 20 वर्षीया पुत्री विनीता रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे से लापता थी। तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल सका था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने क्षेत्र के ही एक आम के बाग में विनीता का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। सूचना पर सीओ अर्चना सिंह ने भी डॉग स्क्वॉड टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की हत्या गला दबाकर करना आया है। इस मामले में उसके पिता ओमप्रकाश ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों ने अनुसार विनीता की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व नजीबाबाद क्षेत्र में तय हुई थी। शादी अगले वर्ष होनी थी।