ऋषि त्यागी/बिजनौर!! गांव लालपुर सौजीमल के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की शनाख्त गोपालपुर निवासी योगेश के रूप में हुई है। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। नांगलसोती क्षेत्र के गांव लालपुर सौजीमल के पास से गुजर रही नजीबाबाद-हरिद्वार रेलवे लाइन पर पड़े क्षत-विक्षप्त शव की सूचना ग्रामवासियों ने पुलिस को दी। नांगल थानाध्यक्ष वली मोहम्मद के निर्देशन में पहुंची पुलिस ने शव शनाख्त मंडावर थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी सुरेश के 24 वर्षीय योगेश के रूप में की। योगेश के भाई दीपक का कहना है कि वह मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे घर से गांव लालपुर सौजीमल के लिए निकला था। शायद लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आकर योगेश की मौत हुई है। वहीं, पुलिस भी पहली नज़र में इसे ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होना मान रही है। नांगल थानाध्यक्ष वली मोहम्मद का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। गोपालपुर निवासी सुरेश के युवा पुत्र योगेश की अचानक मौत होने से परिजनों पर दुखों के पहाड़ टूट पड़े। योगेश की करीब एक वर्ष पहले शादी हुई थी। योगेश अपनी पत्नी व मासूम बच्चे को रोता बिलखता छोड़ गया।