आशु शर्मा/बिजनौर!! थाना सिवालाकला कें रतनगढ़ गांव मेँ दूषित खाना खाने से एक ही परिवार कें छह लोग हुऐ गंभीर बीमार। उल्टी दस्त कें बाद भाई बहन ने तोड़ा दम चार की हालत बेहद नाजुक मेरठ रैफर । स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर खाने की की जांच पड़ताल मेँ जुटी। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची मृतक कें परिजनो क़ा रो-रो कर बुरा हाल।