ऋषि त्यागी/ बिजनौर!! थाना छेत्र नजीबाबाद मेँ जलालाबाद पीएनबी बैंक के सामने बाइक व ट्रक की टक्कर में बाइक पर बैठी युवती हीना पुत्री फुरकान 17 वर्ष निवासी दुधली थाना किरतपुर क्षेत्र की ट्रक के पहिये के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया जैसे ही परिजनों क़ो सूचना मिली घऱ मेँ कोहराम मच गया पुलिस ने शव क़ो कब्जे मेँ लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ जिला अस्पताल भेजा । ट्रक व चालक क़ो पुलिस थाने लें आयीं ।