फरमान अहमद/बिजनौर!! जहां जंगली जानवर गुलदार ने कई व्यक्तियों को मौत के घाट उतारा वहीं आज थाना मंडावर क्षेत्र के मोहम्मदपुर देवमल ग्राम के जंगल में गुलदार ने नील गाय के बच्चे को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा मोहम्मदपुर देवमल ग्राम से बाकरपुर के रास्ते पर जो मोहम्मदपुर गांव के किसान अपने खेतों पर काम कर रहे थे वहीं उन्होंने अचानक देखा कि एक वन्यजीव गुलदार दूसरे वन्यजीव को जिसे नील गाय कहते हैं उसको अपने मुंह में जकड़ कर एक खेत से दूसरे खेत में ले गया और वहां उसको मौत के घाट उतार दीया जैसे कि सुनने में आता है की गुलदार अपने शिकार का नीचे का हिस्सा खाता है वही यहां देखा गया की माहे का नीचे का हिस्सा गुलदार ने खाकर अपनी भूख मिठाई सूचना मिलने पर थाना मंडावर के पुलिसकर्मी दरोगा शहजाद अली व कॉस्टेबल राहुल कुमार मौके पर पहुंचे और और वहां जंगल में काम करने वाले व्यक्तियों को समझाया कि आप लोग भी चौकस होकर अपना कार्य करें और बताया कि प्रशासन और शासन का पूरा सहयोग आपको मिलेगा घबराने की कोई बात नहीं है।