ऋषि त्यागी/बिजनौर!! जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय ने शत प्रतिशत गन्ना भुगतान के लिए चीनी मिलों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। मिलों को इसी माह शत प्रतिशत भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं। जिले की नौ चीनी मिलों में से केवल धामपुर, नजीबाबाद, बहादरपुर व बुंदकी ने ही अभी शत प्रतिशत भुगतान किया है। बिजनौर, चांदपुर, बिलाई, स्योहारा व बरकातपुर पर किसानों का अब भी बकाया है। मुख्यमंत्री द्वारा 31 अगस्त तक समस्त गन्ना भुगतान करने के आदेश के बाद भी भुगतान नहीं हुआ। अब हाईकोर्ट ने भी एक माह में शत प्रतिशत गन्ना भुगतान ब्याज सहित करने के आदेश दिए हैं।