ऋषि त्यागी/बिजनौर!! कोतवाली देहात क्षेत्र के कस्बे में कुछ लोगों ने बच्चा चोर का शोर मचाते हुए एक मनोरोगी महिला को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला और बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को थाने ले ले आई। पुलिस ने जानकारी लेने के बाद चोरी की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया मोहल्ला रजा कॉलोनी निवासी मनोरोगी महिला खेरूनिशा घूमते-फिरते सोमवार को मोहल्ला सादात में पहुंच गई। कुछ लोगों ने बच्चा चोर गिरोह की सदस्य होने का शोर मचाते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मोहल्ले में पहुंची तो महिला को पीटने वाले फरार हो गए। पुलिस महिला को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले आई। इसके अलावा पुलिस बच्चा चोर होने की अफवाह फैलाने वाले मोहल्ला सादात निवासी नासिर को भी थाने ले आई।