ऋषि त्यागी/बिजनौर!! भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत बिजनौर कलेक्ट्रेट में हुयी जिसमें बिजनौर जिलाध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में किसान एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर एक एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी बीर सिंह ने और संचालन जिला प्रमुख महासचिव पदम सिंह ने किया और पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी बीर सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर 27 अगस्त तक गन्ने का समस्त बकाया भुगतान ब्याज सहित नहीं किया गया तो 28 अगस्त को बिजनौर कलेक्ट्रेट में भाकियू भानू की महापंचायत करके विशाल आंदोलन किया जाएगा।