ऋषि त्यागी/बिजनौर!! बिजनौर जिले के भाजपा अपसंख्यक मोर्चे के जिला महामंत्री मुकीत चौधरी का भाई निकला लुटेरों का सरदार। आरोपी लुटेरा अपने भाई की शह पर देता रहा लूट की वारदात को अंजाम। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने किया लूट का खुलासा। भाजपा नेता के भाई और एक अन्य लुटेरे को किया गिरफ्तार। लूट का माल भी हुआ बरामद। कुछ दिन पहले पुलिस ने इसी केस में किया था गिरफ्तार लेकिन सूबे के एक बड़े नेता और पुलिस के बड़े अफसर के दबाव में छोड़ दिया था। भाजपा नेता मुकीत चौधरी की सूबे के डिप्टी सीएम केशव मोर्य और एक बड़े IPS अफसर से भी है दोस्ती। इसी का फायदा उठाकर आरोपी का भाई दे रहा था ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम।
बिजनौर जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके के बरुकी गाव के पास 28 नवम्बर को विकास के साथ 2 अज्ञात बदमाशों ने तमंचे से आतंकी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशो ने विकास से 17 हजार रुपये, एक टेबलेट और एक मोबाइल फोन लूट लिया था। पीड़ित विकास कलेक्शन एजेंट का काम करता है। पुलिस ने पीड़ित विकास की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस लूट की इस वारदात को खोलने के लिए बहुत परेशान थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जब जांच शुरू की तो चोकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने इस लूट के मास्टर माइंड शमशेर और उसके एक साथी भूरा उर्फ गुलफाम को गिरफ्तार कर लूट का माल भी बरामद कर लिया है। ये दोनों शातिर बदमाश कोतवाली देहात थाने के गाव उमरी के रहने वाले है। इस लूट के मास्टर माइंड शमशेर के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में 15 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज है। लूट के आरोपी शमशेर का बड़ा भाई मुकीत चौधरी है। जिसकी शह पर ये लूट की वारदात को अंजाम देता है। मुकीत चौधरी भी अपराध की दुनिया में रहकर बड़े बड़े कारनामे कर चुका है और कोतवाली देहात थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है। लेकिन आजकल योगी सरकार की छत्र छाया में पल रहा है। मुकीत चौधरी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के बिजनौर जिले का महामंत्री है और जिले के सभी बड़े नेताओं के साथ उठना बैठना है इतना ही नही यूपी के डिप्टी सीएम को भी अपना खासमखास बताता है। यूपी के बड़े IPS अफसर जो आजकल IG क्राईम है उनको भी अपना दोस्त बताता है। ये इस बात से भी साबित हो जाता है कि मुकीत की वाट्सअप नम्बर पर भी IG की फोटो लगा रखी है।
सूत्रों की माने तो कोतवाली देहात पुलिस को इस खुलासे करने मे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस जब भी बीजेपी नेता के भाई को पूछताछ के लिए थाने लाती तभी कभी नेता या पुलिस के बड़े अफसरो की सिफारिशें आ जाती थी। पुलिस को बैकफुट पर जाना पड़ता था। लेकिन कोतवाली देहात थाने के तेजतर्रार दरोगा संदीप पवाँर ने हार नही मानी और घटना को उजागर कर दिया। इस खुलासे से जिले के भाजपाइयों के होश उड़ गए है और जनता में पुलिस का इकबाल बुलन्द हुआ है।