आशु शर्मा/बिजनौर!! स्योहारा, स्थानीय एमक्यू इंटर कालेज के पूर्व प्रधान लिपिक शहाब अनवर सिद्दीकी को पुलिस ने कोर्ट से जारी हुए एनबीडब्ल्यू वारंट के तहत गिरफ्तार करते हुए आज जेल भेज दिया। जिसके बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए कालेज के पूर्व प्रधानचार्य मेजर रईस चोधरी ने बताया की कालेज का बाबू रहते हुए शहाब अनवर सिद्दीकी ने कॉलेज की पूरी कमेटी को गुमराह करते हुए सालों तक बड़ा गबन किया था। मेजर रईस चोधरी ने आगे बताया की शहाब द्वारा कालेज की दुकानों के किराए में लगभग 7 लाख 80 हज़ार रुपए का गबन व जाली चेक व अन्य स्रोतों से भी कुल लभगभ 14 लाख का गबन किया था। जिसकी वापसी कई बार शहाब से मांग की गई थी परंतु उसके द्वारा हर बार बहाना करके टाल दिया गया। 31 मार्च 2014 को रिटायर होने तक शहाब ने कोई भी हिसाब कालेज को नही दिया। मेजर रईस चोधरी की शिकायत के बाद कोर्ट से जारी हुए वारंट पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शहाब को आज जेल भेज दिया।