मनोज कुमार/बिजनौर!! हरपाल सिंह सन ऑफ होशियार सिंह, राजपाल सिंह सन ऑफ भोपाल सिंह इन दो व्यक्ति के यहां दो अलग-अलग जगह चोरी हुई है दोनों के यहां कुट्टी काटने वाली मोटर की चोरी हुई है करीब शाम 7:30 बजे के आसपास जब घर की एक महिला बाहर घूमने अपने जानवरों को देखने गई तो वह देखती है जा कर के वहां कुट्टी काटने की मशीन नहीं है फिर आसपास देखा और अफरा-तफरी मच गई तभी दूसरे व्यक्ति ने देखा और उसके यहां विपक्ष मोटर चोरी हो चुकी थी. दोनों ने हल्ला गुल्ला किया और आसपास काफी पड़ताल करते हुए मोटर का कोई पता नहीं लगा.