ऋषि त्यागी/बिजनौर!! कोतवाली देहात बिजलीघर कर्मचारियों की लापरवाही से लाइन पर काम कर रहे एक प्राइवेट कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गयी। कोतवाली देहात के माड़ोवाला में 11 हज़ारी बिजली की लाइन पर लेवर काम कर रही थी। शटडाउन लेने के बावजूद कोतवाली देहात बिजली घर से लाइन चालू कर दी गई। जिसकी वजह से सोनू 30 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। बिजली घर के कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जिससे एक गरीब लाइनमैन की मौत हो गई।