बिजनौर: हीमपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिकंदरी निवासी लोकेंद्र सिंह 21 वर्ष, जितेंद्र 18 वर्ष, रोहित 16 वर्ष पुत्रगण चरण सिंह सुबह 10 बजे बाइक पर सवार होकर तीनो भाई दारानगर गंज में प्रकाश पाइप फैक्ट्री में डयूटी पर जा रहे थे, जैसे ही ग्राम शाहपुर पहुंचे तो सामने से आ रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 20ही/ 1602 ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिस से बाइक सवार तीनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर सिकंदरी निवासी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क पर जाम लगा दिया लोगों का कहना था कि जब तक बिजनौर से उच्च अधिकारी मौके पर आकर मुआवजे की घोषणा नहीं करेंगे तब तक शवों को नहीं उठाने दिया जाएगा बिजनौर से पहुंचे सीओ सिटी महेश कुमार, कोतवाल विजेंद्र सिंह राणा, हीमपुर दीपा के एस ओ मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को शासन द्वारा पांच पांच लाख रुपए तथा अन्य सुविधाएं दिलाए जाने का आश्वासन दिया था, तब जाकर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उठने दिया। बस चालक बस मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्य शुरू कर दी है।
– गोपाल सिंह