मुकेश कुमार/बिजनौर!! भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन बडा शिव मंदिर बाजार बढ़ापुर में मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविन्द गहलौत क्षेत्रीय मंत्री, व विकास राजपूत, हेमपाल सिंह, विजय सिंह मडल अध्यक्ष एव लक्षमण प्रजापति आदि ने विचार रखे और विजय मण्डल अध्य्क्ष ने अध्यक्षता एवं संचालन एड अजयराज सिंह ने किया और सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला जिसमें बढ़ापुर मंडल के कार्यकर्ता ठा रामपाल सिंह, संजीव कुमार एड पवन कुमार एड लक्ष्मण सिंह, जयवीर पंचाल, सोहित गुप्ता, भीम कश्यप, वीरेंद्र सैनी, बिक्की बाल्मीकि, भगवान दास, प्रमोद चौहान, कौशल चौहान, प्रभात अग्रवाल, अजय चौहान, अ० वली और भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।