ऋषि त्यागी/बिजनौर!! नजीबाबाद से चार दिन पूर्व अपहृत युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही शादी करने की जिद करने पर की थी। प्रेमिका को युवक कोटद्वार घुमाने ले गया था। वहां दोनों में शादी करने को लेकर तकरार व गालीगलौज हो गई। प्रेमी ने पहले गला दबाने के बाद सिर में पत्थर मारकर प्रेमिका की हत्या कर दी और फिर शव को कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर सड़क किनारे खाई में फेंक दिया। पुलिस ने प्रेमी को दबोच कर प्रेमिका का शव बरामद कर लिया है। सीओ महेश कुमार के मुताबिक मृतक युवती नजीबाबाद की हिमालयन कॉलोनी निवासी बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 19 सितंबर को वह लापता हो गई थी। परिजन उसकी तलाश में जुट गए, पर वह नहीं मिली। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने कोटद्वार जाने वाले मार्ग के सीसीटीवी केमरे खंगाले तो युवती नजीबाबाद थाने के गांव मडका निवासी 20 वर्षीय योगेश के साथ बाइक से जाती दिखाई दी। पुलिस ने समीपुर नहर के पास से योगेश को दबोच कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया।