ऋषि त्यागी/बिजनौर!! चांदपुर के प्राईमरी स्कूल में मिली गर्दन कटी लाश। कक्ष नंबर 2 के अंदर मिली खून से लथपथ गर्दन कटी लाश की शिनाख्त मोहम्मद आसिम पुत्र अब्दुल वाहिद मोहल्ला कटारमल चांदपुर के रूप में हुई है। मौके पर पुलिस बल मौजूद। चांदपुर के मोहल्ला पतिया पाड़ा प्रायमरी स्कूल कक्ष नंबर 2 की घटना। पुलिस ने शव क़ो कब्जे मेँ लेकर पीएम के लिऐ भेजा। पुलिस हत्यारों और हत्या के कारणों को खोजने में जुटी।