ऋषि त्यागी/बिजनौर!! प्याज ने लोगों की जेबों पर डाका डाल रखा है इसी को लेकर बाजार की रौनक सच में होती नजर आ रही है वही सब्जी विक्रेता अपनी आपबीती लोगों को बताने पर मजबूर है वहीं दूसरी तरफ लोगों ने अपने दुखों का बयान करते हुए सरकार को कोसना भी शुरू कर दिया है और महंगाई के दर्द को लोगों के सामने उजागर किया सब्जी विक्रेताओं का भी कहना है कि प्याज लगभग ₹100 किलो होने की वजह से ग्राहक प्याज खाने से कतरा रहा है और मंदी का दौर जारी है। वी ओ-1- दरअसल यह पूरा मामला कस्बा कोतवाली देहात का है जहां आज प्यास को लेकर लोगों में सरकार के प्रति अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिली तथा लोगों का कहना था कि प्याज की महंगाई से लोगों की जेब ऊपर अच्छा खासा डाका डाला जा रहा है खाने में रोजमर्रा में काम आने वाली प्याज आसमान को छू रही है तो वहीं दूसरी तरफ सब्जी विक्रेता भी कह रहे हैं और सब्जी मंडी की की रौनक खत्म होती नजर आ रही है वहीं सब्जी ग्राहक सिर्फ प्याज के रेट सुनकर ही अपने थैलों का मुंह बंद कर लेते हैं और बिना खरीदारी करें घरों को लौट जाते हैं।