ऋषि त्यागी/बिजनौर!! किरतपुर के ग्राम आलमपुर बाहुपुरा के निवासी तपेश सिंह के आवास पर कुछ ईसाई लोगों के द्वारा हिंदाओ को पैसों का लालच दे कर के, बीमारियाँ ठीक करने का लालच दे कर, हरिजन समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन करके ने की पूरी तैयारी चल रही थी, जिसमें आस पास के गाँवों से तथा दूर दूर की जगह से भी लोग आए हुए थे जिसकी सूचना गाँव के कुछ लोगों के द्वारा हिंदू युवा वहिनी के ज़िला संगठन मंत्री अंशुल आर्य जी को मिली जिसके बाद अंशुल आर्य, अपनी टीम व पुलिस के साथ मौक़े पर पहुँचे। इसके बाद वहाँ हो रहे सत्संग को बंद कर दिया गया, ओर वहाँ से करीब 200 लोगों को चेतावनी दे कर भगा दिया गया। जिसमें उपस्थित:- ब्लॉक महामंत्री सुमित चौधरी, नगीना तहसील प्रभारी सोरभ काकरान जी, नगर महामंत्री शिवम् सिंघल जी, ब्लाक अध्यक्ष नीरज तोमर जी, ब्लाक मंत्री वरुण चौधरी जी, विक्रांत, मोंटी, बजरंग दल के कार्यकर्ता सुभाष धनकर दरोगा मुनेश दरोगा जी, धर्मेंद्र पंवार दरोगा जी, प्रवेंद्र सिपाही आदि उपस्थित रहे।