ऋषि त्यागी/बिजनौर!! पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने से क्षुब्ध पति ने पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। समाचार भेजें जाने तक घटना का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नरैना निवासी वाजिदा का निकाह लगभग 2 वर्ष पूर्व धामपुर क्षेत्र के गांव पीपलसाना निवासी सद्दाम से हुआ था। सद्दाम व उसके परिजन वाजिदा को अपने मायके से एक कार व एक लाख रुपए लाने की मांग को लेकर बार-बार प्रताड़ित कर रहे थे। जिसकी शिकायत वाजिदा ने फरवरी में पुलिस अधीक्षक से की थी। लेकिन दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद वाजिदा अपने ससुराल चली गई थी। लेकिन उसके ससुराल जन फिर भी उसे प्रताड़ित करने से नहीं माने। उन्होंने उसे एक सप्ताह पूर्व मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिसकी शिकायत पीड़िता ने 30 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक बिजनौर से की थी। शिकायत का पता चलने पर बुधवार की देर शाम वाजिदा का पति सद्दाम अपने पिता आवर हुसैन के साथ गांव नरैना पहुंचे और उन्होंने पहले तो गाली-गलौज की और बाद में तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर अपने घर चले गये। पीड़िता वाजिदा ने अपने पति सद्दाम, ससुर आवर हुसैन, सास, देवर व दो नन्द ने विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के कारण घर से निकालने व पति द्वारा तीन तलाक देने की तहरीर थाना कोतवाली देहात पुलिस को दे दी है। समाचार भेजे जाने तक घटना का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। उक्त संबंध में एस आई नरेश पाल ने तहरीर मिलना स्वीकार किया है।