ऋषि त्यागी/बिजनौर!! गांव शादीपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई तथा एक दूसरे पक्ष ने कढाई का खोलता तेल डालकर व धारदार हथियार से वार कर 6 लोगों को घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली व जिला अस्पताल ले जाया गया दोनों पक्षों ने एक दूसरे पक्ष के विरूद्ध घटना की तहरीर दे दी है। लेकिन समाचार भेजे जाने तक घटना का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी निपेंद्र कुमार व शिवम् कुमार मैं बुधवार की पूर्वान्हन लगभग 11 बजे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसके चलते निपेंद्र कुमार, उत्तम कुमार व अमित कुमार ने शिवम् कुमार की दुकान पर पहुंचकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान शिवम् की दुकान में भट्टी पर रखें खोलते तेल डाल दिया तथा एक दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से बार कर दिया। जिसमें निपेंद्र पक्ष के निपेंन्द्र कुमार, उत्तम कुमार व अमित कुमार तथा शिवम् पक्ष के शिवम् कुमार, सोनू कुमार व अमित कुमार तेल में झुलस गए और चाकू लगने से दोनों पक्ष के अमित कुमार घायल हो गये। घायलों को निपेंद्र पक्ष के परिजन घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली व शिवम पक्ष के लोग घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। दोनों ने एक दूसरे पक्ष के आरोपितो के विरुद्ध घटना की तहरीर दे दी है। लेकिन समाचार भेजे जाने तक घटना का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।