ऋषि त्यागी/बिजनौर!! मंडावर में पत्रकारों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज होने के ख़िलाफ़ बिजनौर में पत्रकारों की एज़ाज़ अली हाल में अहम बैठक हुई। शनिवार को हुई बैठक में पत्रकारों की एक संघर्ष समिति का गठन हुआ। लोकतांत्रिक ढंग से गठित हुई 7 सदस्यीय संघर्ष समिति में 48 पत्रकारों ने वोटिंग की। जिसमे डॉ. सूर्यमणि रघुवंशी को सर्वाधिक (26) मत मिले, जबकि बाकी 6 पत्रकारों को शेष( 22) मत मिले। बैठक में पत्रकारों के हितों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।