सुरेन्द्र कुमार/बिजनौर!! जिला बिजनौर में नूरपुर ब्लॉक के गांव अब्दुल्ला पुर रहमान उर्फ पुरैना में सरकारी योजनाओं की उड़ाई जा रही है धज्जियां। भारत सरकार स्वच्छ अभियान के अंतर्गत शहर व गांवो को गंदगी मुक्त करना चाह रही है। वही गांव पुरैना के लोग गन्दगी भरी जिन्दगी से गुजर रहे है ग्राम प्रधान एवं उच्च अधिकारियों का इस गांव की ओर कोई ध्यान नही है। पुरैना गांव के एक मोहल्ले वालों का कहना है कि हमारे घरों के आगे गलियो में फैली गंदगी और कीचड़ से मोहल्ले वालों का निकलना दूभर है। ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यो में भेद भाव करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई है।