सौरभ/बिजनौर!! अफजलगढ़ थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार शेरगढ़ ग्राम निवासी नवविवाहिता का शव कमरे में पड़ा मिला। जानकारी लगने पर घर में भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।