सौरभ त्यागी/बिजनौर!! ब्लाक के दडबाकर हॉल में युवा सेना शिव सेना की एक बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख विपिन कुमार प्रजापति व संचालन प्रदीप कुमार सैनी ने किया बैठक मैं प्रदीप कुमार सैनी को जिला कोषाध्यक्ष तथा प्रदीप कुमार सैनी की पत्नी अंशु सैनी को (भवानी सेना) की ब्लाक प्रमुख कोतवाली का दायित्व दिया गया साथ ही साथ बचन सिंह प्रजापति को नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख युवा शिवसेना, तथा धर्मेंद्र प्रजापति को ब्लॉक उप्रमुख, बन्टी बाल्मिकी को ब्लॉक सचिव, नरपाल सिंह सिंह प्रजापति को महासचिव, विनीत सैनी को ब्लॉक सचिव, राजकुमार कश्यप को ब्लॉक प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में जिला प्रमुख ने कहा शिवसेना ही हिंदुओं की सच्ची हितैषी पार्टी है बाकी सारी पार्टियां केवल हिंदुओं को छल्लने का काम करती है आज केंद्र के साथ-साथ कई राज्यों में भाजपा सरकार होने के बाद भी जनसंख्या नियंत्रण कानून व गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध राम मंदिर निर्माण जैसे अहम फैसले लेने में नाकाम सिद्ध हो रही है। कश्मीर से धारा 370 हटाने का युवा सेना शिवसेना स्वागत करती है लेकिन साथ ही साथ मांग करती है कि जैसे 370 पर कानून बनाया वैसे ही इन सब मुद्दों पर कानून बनाकर जल्द ही फैसला ले जिससे शिवसेना आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो सके। जिला महासचिव प्रमोद चौहान ने सभा में लगभग 80 युवकों को शिवसेना की सदस्यता दिलाई ।बैठक में भूपेंद्र सैनी, भूपेंद्र प्रजापति ,अनिल कुमार, शशि कुमार, तनुज शर्मा ,तनुज वर्मा ,राहुल कुमार, लोकेश ,बबलू, मुनिराज, संदीप कुमार, गौरव कुमार ,बन्टी प्रजापति ,अंकित प्रजापति, अनु शेखर ,रिंकू राठी जिला उपप्रमुख, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।