ऋषि त्यागी/बिजनौर!! धामपुर में समाजवादी पार्टी धामपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक स्योहारा मार्ग स्थित सपा के शिविर कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें पूर्व मंत्री ठा.मूलचन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को है। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में दारानगर गंज स्थित केवलानंद आश्रम में किसान-मजदूर महासम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी शिरकत करेंगे। दोनों नेता सम्मलेन को संबोधित करने के साथ माता गायत्री देवी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। महासम्मेलन में जिलेभर से करीब 25 हजार से ज्यादा किसान-मजदूर व अन्य वर्ग के लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने तथा आगामी 2022 के चुनाव को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाने की कार्यकर्ताओं से अपील की।