नितिन प्रजापति!! बिजनौर के थाना कोतवाली देहात में थाने में खड़ा ट्रैक्टर व रोटवेटर 1 मई की रात्रि को थाने परिसर से चोरी हो गया था। यह ट्रैक्टर एक किसान का था जिसकी बरामदगी को लेकर किसानों के कई दलों ने थाने सहित कलेक्ट्रेट ऑफिस में ट्रैक्टर चोरी की घटना को लेकर प्रदर्शन किया था। और थाने के कोतवाल को निलंबित करने की मांग की थी। पुलिस ने इस ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए इस ट्रैक्टर को चोरी करने वाले थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। और ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है।