ऋषि त्यागी/बिजनौर!! कक्षा आठ के एक छात्र को तहसील चौकी पुलिस ने चौकी में ले जाकर बुरी तरह से पीटा। छात्र के भाई का दूसरे संप्रदाय के कुछ युवकों से विवाद हो गया था। छात्र का आरोप है कि दस हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ा गया। छात्र की पिटाई की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा है। एसपी सिटी ने इस मामले की जांच सीओ पुलिस लाइन को सौंपी है। मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी लियाकत अली का बेटा अब्दुल तालिब आरजेपी इंटर कॉलेज में कक्षा आठ का छात्र है। 12 सितंबर को उसके भाई का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। तहसील चौकी पुलिस भाई की जगह अब्दुल तालिब को उठाकर ले गई। चौकी पर ले जाकर उसे बेरहमी से पीटा। छात्र पुलिस से अपना कसूर मालूम करता रहा पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी। छात्र का आरोप है कि दस हजार रुपये लेने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ा। तहसील चौकी पर तैनात दरोगा सतेंद्र उज्ज्वल पर पिटाई करने और रुपये लेकर छोड़ने के आरोप लगाए हैं।