ऋषि त्यागी/बिजनौर!! जनपद में भूमि विकास बैंक नगीना की शाखा में बैंक लोन के खातों में दो लाख पैंसठ हजार रुपये का गबन करने के मामले में बैंक के कैशियर व दो शाखा प्रबंधकों समेत बैंक स्टाफ के सात कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है। सात कर्मचारियों के निलंबित होने से बैंक शाखा में हड़कंप मचा हुआ है। नगीना के मंडी मौलगंज स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक (भूमि विकास बैंक) की शाखा के वर्तमान प्रबंधक मोहम्मद अजीज खान ने बताया कि लंबे समय से बैंक शाखा में तैनात कैशियर इमराज सिंह ने वर्ष 2014 से अगस्त 2019 तक बैंक लोन के खातों में गड़बड़ी कर दो लाख पैंसठ हजार 450 रुपये गबन कर लिया।