ऋषि त्यागी/बिजनौर!! नगीना रोड रोशनपुर पर हुआ एक भयानक एक्सीडेंट ट्रैक्टर सवार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर हालत गंभीर बताया जा रहा है कि बाइक सवार बढ़ापुर से बैंक से पैसे निकाल कर अपने गांव रामपुर विठाला जा रहे थे जैसे ही पुलिस क़ो सूचना मिली तुरन्त पुलिस ने घायलों क़ो अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्ति लोकेंद्र पुत्र आसाराम व धर्मपाल पुत्र घसीटा सिँह थाना छेत्र नूरपुर के गांव रामपुर विडाल के है।