मुकेश कुमार/बिजनौर!! ज़िला बार एसोशियेशन ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह की जयंती। इस अवसर पर ज़िला बार अध्यक्ष एस के बबली, सचिव नवदीप चौहान, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण सिंह देशवाल, निरंकार सिंह, यशपाल सिंह, नृपेन्दर देशवाल, प्रीतम सिंह, नृपेन्दर सिंह, पूर्व सचिव नरेश कुमार, रवीन्द्र सिंह आदि वकील उपस्थित थे। बार की ओर से इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया।