जाखीर अहमद/कोतवाली देहात!! बरूकी निवासी जर्रार अहमद उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप मैं अपनी जगह बनाते हुए। मिस्टर यूपी बॉडीबिल्डर का खिताब अपने नाम किया चैंपियनशिप जीतने के बाद अपने गांव पहुंचने पर जर्रार अहमद के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े से स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया। प्रतियोगिता के संबंध में जर्रार अहमद ने बताया की जनपद रामपुर में प्रदेश स्तर बॉडीबिल्डिंग शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश के कई शहरों ने जनपद की बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया था जैसे सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, अमरोहा आदि से लगभग 100 बॉडीबिल्डर अपनी कला का प्रदर्शन किया था। फर्स्ट प्राइज जनपद बिजनौर के बरूकी निवासी जर्रार अहमद को दिया गया। मिस्टर यूपी बनकर और फर्स्ट प्राइज जीतकर अपने जिले और गांव का नाम रोशन करने वाले जर्रार अहमद का बरूकी बस स्टैंड पर फूल मालों और ढोल नगाडो से जुलूस की शक्ल में बरूकी के मेन बाजार से होते हुए अपने निवास पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और बधाई दी तथा फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत करने वालों में आदित्य चौधरी शादीपुर, मीडिया प्रभारी सलमान मालीवाला, रजी चौधरी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।