ऋषि त्यागी/बिजनौर!! ग्राम आलमपुर उमरी में नरेगा द्वारा बना नाला दो माह बाद ही गिर गया जिसको गिरे हुए भी लगभग दो महीने बीत चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान या नरेगा का मुंशी इस नाले को बनवाना तो बहुत दूर की बात है ग्रामीणों के कहने के बावजूद भी देखने भी नहीं पहुंचते जिस पर ग्रामीणों का कहना है के नाले का गिरने का कारण सिर्फ घटिया सामग्री लगने है जिससे नाला बनने का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि गांव की ओर से जाता पानी किसानों के खेतों में पहुंचता है जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान गांव में कोई भी कार्य नहीं कर पा रहा है गांव में गंदगी अधिक है वही सड़कों पर जहां-तहां पानी उतरता रहता है जिससे गांव की पूर्व की ओर जाने वाली सड़क बिल्कुल खराब हो चुकी है और ग्राम पंचायत का हाल तो बहुत भयंकर है। जिसमें अधिकतर कुत्ते बैठे रहते हैं और कुछ लोगों ने अपनी लकड़ी भूसा आदि समान भर दिया है वही ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में लगभग डेढ़ लाख का कार्य दिखाकरअधिकारियों को संतुष्टि दी हुई है वही नाले में घटिया सामग्री लगना साफ नजर आ रहा है।