ऋषि त्यागी/बिजनौर!! धामपुर थाना क्षेत्र के ढक्का कर्मचंद बिजलीघर पर तैनात एसएसओ की पिटाई कर दी। दहशत में एसएसओ बिजलीघर का ताला लगाकर भाग निकाला। वहीं, रविवार शाम शटडाउन के बावजूद ग्रामीणों के जबरन विद्युत आपूर्ति शुरू करने से विद्युत लाइन पर काम कर रहा टाटा कंपनी का एक कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गया था। विद्युत लाइनों के मरम्मत कार्य के कारण क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित हो रही है। वहीं, विद्युत निगम के अधिकारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ थाने में तहरीर देने की चेतावनी दी है। एसडीओ भगवंत सिंह ने बताया कि कई स्थानों पर टाटा कंपनी की ओर से बिजली की लाइनों की मरम्मत का काम चल रहा है। बिजलीघर से शटडाउन लेकर किसी तरह से लाइन मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। रविवार को जब लाइन मरम्मत का कार्य चल रहा था तो बिजलीघर से शटडाउन लेकर लाइन पर टाटा कंपनी का एक कर्मचारी कार्य कर रहा था। इस दौरान ग्रामीणों ने एसएसओ कामेश्वर के साथ मारपीट कर बिजली चालू कर दी। जिससे लाइन पर काम कर रहा कर्मचारी करंट की चपेट में आने से झुलस गया ।