ऋषि त्यागी/बिजनौर!! गंगा का जलस्तर कम होने के बावजूद मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र के खादर में बसे चार गांवों में पानी भर गया है। गांवों के रास्तों और कई घरों में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। सोलानी और गंगा के खादर में बसे मोरना क्षेत्र के गांवों में अभी भी हालात खराब हैं। उत्तराखंड की सीमा पर बसे गांव मजलिसपुर तौफीर, महाराज नगर, खैरनगर एवं सिताबपुरी के रास्ते जलमग्न हैं। उधर, रामराज क्षेत्र के गांवों में पानी घट रहा है। खादर क्षेत्र के चूहापुर, शाहपुर, अहमदवाला, नीला जलालपुर समेत छह गांवों में जलभराव हो गया था। इन गांवों में भी पानी कम हो रहा है।