मोहित कुमार/नूरपुर!! गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी भक्ति भाव के साथ रामलीला क़ा आयोजन शुरू हुआ है। जिसमे सभी ग्राम वासी व सभी धर्म प्रेमियो ने मिलकर लाभ उठाया। आदर्श राम लीला कमेटी तेलीपुरा के सभी पदाधिकारियों ने जिसमे, पंडित शिवकुमार शर्मा, मास्टर रणवीर सिंह, मास्टर जयवीर, डॉक्टर अस्वनी कुमार रघुवंशी, मास्टर अशोक कुमार, बलराज सिंह आदि का इसमे हर वर्ष बहुत ही महत्ब पूर्ण योगदान रहता हैं, आज आदर्स रामलीला कमेटी का प्रथम दिन है ,जिसका उद्घाटन एक छोटे बच्चे भब्याअंशु रघुवंशी पुत्र मोहित कुमार के द्वारा फिता काट के किया गया। रामलीला का मंचन 11 दिन तक चलता है।