ऋषि त्यागी/बिजनौर!! दिनांक 07-12-2019 (शनिवार) को के० एस० चिल्ड्रन्स अकादमी में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी मे कक्षा 1 से कक्षा 11 तक के छात्र छात्राओं ने अपनी अध्भुत कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई निब पेंटिंग, नाइफ पेंटिंग एवं मॉडर्न आर्ट आदि की चित्रकला, प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रही. अभिभावकों ने कला प्रदर्शनी को देखते हुए छात्र-छात्राओं के बनाए हुए वाल हंगिंग, फोटो फ्रेम, हट, मनी बैंक, फ्लावर पॉट आदि की खूब सराहना की. प्रदर्शनी को सफल बनाने में कला अध्यापिका शहला लईक एवं शाजिया, परवीन के साथ कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं का योगदान रहा. विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं के कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.