मुकेश कुमार सैनी/बिजनौर!! नूरपुर, कुरान शुरु करने पर नगर के बुद्ध बाजार स्थित मदरसा मैराजुल उलूम के प्रधानाचार्य शाकिर सिद्दीकी ने कार्यक्रम आयोजित कर 12 वर्षीय छात्रा इरम खातून पुत्र शाकिर अहमद को सम्मानित किया। इरम खातून मदरसा मेराजुल उलूम मेें दर्जा चार में पढ़ती है। नगर के मोहल्ला इस्लाम नगर की निवासी है। उसने बृहस्पतिवार को मदरसे मेें कुरान शुरू कर कुरान पहला सबक पढ़कर सुनाया तो वहां मौजूद लोगों ने खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मदरसे के प्रधानाचार्य शाकिर सिद्दीकी ने कहा कि बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मदरसे की छात्रा ने कुरान का पहला सबक सबको सुनाया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र मेहनत करें और मदरसे का नाम रोशन करें। इस अवसर पर अरबी की तालीम दे रहे कारी इलियास को सभी स्टाफ व अभिभावकों ने उनकी मेहनत को सराहा। छात्रा इरम खातून को प्रधानाचार्य शाकिर सिद्दीकी ने कुरान देकर सम्मानित किया।इस खुशी के मोके पर छात्रा इरम खातून ने मदरसे के सब छात्रों को मिष्ठान वितरित किया इस मौके पर प्रधानाचार्य शाकिर सिद्दीकी,कारी इलियास,इमरान मैराजी, मुंशी रफीक अहमद हाफिज मुशर्रफ, मास्टर मोहसिन मास्टर नाजिम, आदि शामिल रहे।