ऋषि त्यागी/बिजनौर!! जनपद बिजनौर की धामपुर तहसील के भ्रष्ट लेखपाल ने महिला के साथ की हाथापाई महिला ने भ्रष्ट लेखपाल पर लगाया 50 हज़ार लेने का आरोप महिला ने बताया पट्टा कराने के नाम पर लेखपाल सत्येंद्र ने मांगे थे। 50 हज़ार देने के बाद भी नहीं कराया पट्टा तो महिला ने पैसे वापस मांगे पैसे वापस मांगने पर महिला के साथ लेखपाल सतेंद्र मारपीट पर उतारू हो गए वही इस संबंध में जब धामपुर तहसीलदार चंद्रकांता से बात की तो उन्होंने बताया मैं आपको बाइट नहीं दे सकती लेकिन जो भी हुआ गलत हुआ है। सत्येंद्र लेखपाल बाद में है पहले पुरुष है उसे ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए।