सौरभ त्यागी/बिजनौर!! चांदपुर के मोहल्ला चिम्मन निवासी जफर की छह साल की बेटी आयशा व चार साल के पुत्र फरमान ने गत आठ अक्तूबर को कसौंदी की फली खा ली थी। हालत बिगड़ने पर आयशा को चांदपुर के ही एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। वहां नौ अक्तूबर को आयशा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद फरमान की हालत बिगड़ गई। उसे दस अक्तूबर को बिजनौर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। गुरुवार देर रात फरमान ने वहां दम तोड़ दिया। भाई बहन की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मोहल्ले में भी शोक व्याप्त हो गया।