मौ. शुऐब/कोतवाली देहात!! कड़ाके की ठंड से लोगों पर सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानों में शीत लहर चल रही है। बिजनौर में भी सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। 1 सप्ताह से कड़ाके की ठंड व शीतलहर के चलते लोगों को बड़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से बचाने के लिए व्यापारी अपनी दुकानों के सामने लकड़ी के अलाव जलाकर बैठे हुए शरीर को तापते नजर आ रहे हैं।