ऋषि त्यागी/धामपुर!! उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से धामपुर डिपो को भेजी गई नई इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों (ईटीएम) के निर्माण में भारी गड़बड़झाला सामने आया है। उपलब्ध कराई गई इन नई ईटीएम का केवल कवर नया है जबकि अंदर पुरानी मशीनरी लगाई है। परिचालकों ने जब इनका प्रयोग किया तो यह ईटीएम चली ही नहीं। मामले की जानकारी होने पर डिपो के एआरएम ने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दे दी है। बिजनौर में धामपुर रोडवेज डिपो से प्रतिदिन करीब 57 बसों का विभिन्न स्थानों के लिए संचालन होता है। मगर, यहां 125 के सापेक्ष करीब 78 ही परिचालकों की तैनाती है। रोजना करीब 108 ईटीएम प्रयोग के लिए चाहिए। मगर, वर्तमान में 57 ईटीएम है। अक्सर खराब होने से परिचालकों को टिकट मैन्युअल तरीके से ही काटने को विवश होना पड़ रहा है। एक सप्ताह पहले ही धामपुर रोडवेज डिपो को निगम मुख्यालय लखनऊ से 76 नई ईटीएम उपलब्ध कराई गई है। जब ईटीएम आई तो बड़ी खुशी हुई। मगर, जब इन्हें चलाकर देखा गया तो वह नहीं चली। इंजीनियर से चेक कराया गया तो पता लगा कि मशीनें पुरानी है। पुरानी मशीनों को ही नये कवर में फिट किया गया है।