ऋषि त्यागी/बिजनौर!! आपसी विवाद में एक युवक ने अपने छोटे भाई की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना बिजनौर जनपद के थाना नगीना क्षेत्र में गांव रामपुर लश्करी में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। मरने वाला विशाल उर्फ लक्की गांव के ब्रह्मपाल का पुत्र था। ब्रहमपाल की भी पहले ही मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि विशाल और उसके बड़े भाई विकास के बीच काफी समय से मनमुटाव चला आ रहा है। घटना के वक्त भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद विकास ने तमंचे से विशाल को गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें भी धमकी देता हुआ फरार हो गया। गोली लगने से विशाल की मौके पर ही मौत हो गई।