ऋषि त्यागी/बिजनौर!! अयोध्या मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कोतवाली देहात की जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया। अल्पसंख्यक वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम अख्तर ने कहां की माननीय सुप्रीम कोर्ट फैसला निष्पक्ष है और जनता से अपील की कि वह शांति कायम रखें गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करें। वहीं पूर्व प्रधान इश्तियाक अहमद अंसारी ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है जिसका सभी लोग को खुले दिल से स्वागत करना चाहिए उन्होंने लोगों से अपील की कि क्षेत्र में शांति बनाने में सहयोग प्रदान करें। इसमें ना किसी की हार हुई थी और ना ही किसी की जीत हुई है। शांति व्यवस्था पर क्षेत्र में पुलिस पर नजर बनाए हुए हैं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार धीर ने क्षेत्र का भ्रमण भारी पुलिस बल के साथ किया। आम दिनों की भांति कोतवाली देहात के मुख्य बाजार में सामान्य भीड़ भाड़ देखी गई। थाना प्रभारी ने छेत्र कें गांव गांव पुलिस टीम कें साथ गश्त किया। छेत्र मेँ शांति व्यवस्था का माहौल हैं।