देवेन्द्र कुमार/बिजनौर!! उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बसों में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। निगम ने अपने यात्रियों को कैशलैस यात्रा कराने के लिए स्मार्ट कार्ड से यात्रा कराने की सौगात दी है। निगम के किसी भी डिपो में जाकर आधार कार्ड और 550 रुपए फीस देकर स्मार्ट कार्ड बनावाया जा सकता है। इससे कैशलेस यात्रा तो कर ही सकते हैं साथ ही निगम की ओर से एक हजार के रिचार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। डिजीटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी स्मार्ट कार्ड योजना की शुरुआत की है। इससे यात्री को सामान्य किराये की अपेक्षा टिकट में काफी फायदा होगा। अफसरों के अनुसार स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को आधार कार्ड, अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और 550 रुपये फीस जमा करनी होगी। आवेदन करने के करीब एक माह बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से स्मार्ट कार्ड बना दिया जाता है। इसके बाद से संबंधित व्यक्ति इससे 20 प्रतिशत की छूट पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के किसी भी डिपो की बस में कैशलेस यात्रा कर सकता है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अब स्मार्ट कार्ड धारकों को यात्रा करने वाले यात्रियों को एक हजार का रिचार्ज कराने पर 1200 रुपये देने का तोहफा दिया है। बस स्टेशन इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की स्मार्ट कार्ड योजना बहुत अच्छी स्कीम है।