रविन्द्र सेजवार/आगरा!! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा के आदेशानुसार जनपद में मोटरसाइकिल चोरी, लूट डकैती आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान 29 01 2020 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी प्रमोद कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बाह के सर्वेक्षण में थाना प्रभारी बाह द्वारा टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में गठित संयुक्त टीमों के द्वारा दिनांक 29 01 2020 को थाना क्षेत्र बाह के केसरी वन खंडेश्वर मंदिर पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति दो चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ नौरंगी घाट से सॉरी पुर घाट की तरफ आ रहे हैं और यहीं से निकलने वाले हैं इसी क्रम में जब चेकिंग और अधिक सघन की गई तो चेकिंग के कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस टीम को चेकिंग करते देख मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम द्वारा सिखलाई तरीके से बचते एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवश्यक बल का प्रयोग कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से दो अदद मोटरसाइकिल, 2अदद देसी तमंचा 315 बोर एक देसी तमंचा 12 बोर, तीन जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस बरामद हुए। जब पुलिस टीम ने इन से कड़ाई से पूछताछ की तो इनके द्वारा 9 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को एक खेत में छुपा कर रखने को और कबूला गया अतः इनसे कुल ग्यारह मोटरसाइकिल एक स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने इन तीनों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा कर जेल भेज दिया है।