खुद को जिंदा साबित करने के लिए कई बुजुर्ग तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर काट रहे हैं। गांव में जांच करने पहुंचे कर्मचारियों ने भी इनके मृत होने की रिपोर्ट लगाकर भेज दी जिस पर इनको मिलने वाली पेंशन भी बंद हो गई है। लेकिन इनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं है।
तहसील रामनगर क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर रानीमऊ निवासी गुरूदयाल पुत्र द्वारिका, कमलेश पुत्र राम अवतार और चन्द्र शेखर पुत्र श्रीलाल ने बताया कि वह जिंदा है लेकिन उनको समाज कल्याण विभाग से दी जाने वाली पेंशन अब नहीं दी जा रही है। जानकारी करने पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट में आप लोगों को मृत दिखाया गया है जिसकी वजह से पेंशन बंद कर दी गई है। पिछले तीन वर्षों से यह सभी अपने को जीवित साबित करने के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं।